झारखंड राज्य की लगभग 54 लाख मईया (माता एवं बहनों ) की बल्ले बल्ले होने वाली है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत इस महीने महिलाओं के खाते में खटाखट 2500 रुपया के जगह पर 5000 आएंगे. इस महीने राज्य की लगभग 54 लाख महिला लाभार्थियों के खाते में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा अप्रैल और मई महीने की दो किस्त एक साथ भेजी जाएगी. इसके लिए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के सभी 24 जिले के लिए 96 अरब 9 करोड रुपए का आवंटन किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला लाभार्थियों के खाते में एक साथ तीन महीने की किस्त राज्य सरकार ट्रांसफर की गई थी. विधानसभा चुनाव 2024 में यही महत्वाकांक्षी योजना एक बड़ा गेम चेंजर साबित हुई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन को 56 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल हुई थी. राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन की सत्ता में वापसी कराई थी.

चुनाव के दौरान बढ़ाई थी राशि

विधानसभा चुनाव 2024 से पूर्व 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिला लाभार्थियों के खाते में 1000 की सम्मान राशि भेजी जाती थी. विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए इस राशी को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का वादा किया था, जिसका असर चुनाव में देखने को मिला था. आधी आबादी ने चुनाव में महागठबंधन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष में प्रचंड जनादेश देते हुए फिर से सत्ता की चाभी सौंपी थी.

एक साथ मिलेंगे 5 हजार

इसी चुनावी वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 जनवरी 2025 को राजधानी रांची के नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में पहली किस्त ट्रांसफर की थी. उन्होंने राज्य की 56 लाख से ज्यादा महिला के खातों में 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए ट्रांसफर कर बड़ी की सौगात दी था.

इसके बाद एक बार फिर से सोरेन सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को एक साथ तीन महीनों की किस्त का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा था. और इस महीने में एक साथ 2500 की जगह 5 हजार रुपए महिलाओं के खाते में आएंगे.